नई दिल्ली। नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए ने गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के एक दिन बाद शुक्रवारर को यह आदेश दिया। इस आदेश में कहा गया है कि बोइंग के 787-8 और 787-9 हवाई जहाजों की हर उड़ान से पहले विशेष जांच होगी। इस जांच रिपोर्ट डीजीसीए को सौंपी जाएंगी। डीजीसीए ने एयर इंडिया को नई पीढ़ी के इंजन वाले बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों के अतिरिक्त रख रखाव का निर्देश दिया है। यह आदेश 15 जून से लागू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि नौ मानकों पर इन विमानों की जांच होगी।
बोइंग के ड्रीमलाइनर जहाजों की जांच होगी
