Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सात और विमानों को मिली धमकी

पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को सात और उड़ानों में बम होने की धमकी दी गई। इस तरह पिछले तीन दिन में 19 विमानों में बम होने की धमकी मिल चुकी है। बुधवार को जिन सात विमानों में बम होने की धमकी मिली उनमें इंडिगो की चार, स्पाइसजेट की दो और अकासा की एक उड़ान शामिल है। धमकी मिलने के बाद इन सभी उड़ानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

इससे एक दिन पहले 15 अक्टूबर को सात उड़ाने में बम होने की धमकी मिली थी। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था। जांच में इन विमानों में बम की खबर झूठी निकली थीं। हालांकि, सभी हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र ने बुधवार को उड़ानो में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया है। ये विमान में सादे कपड़े में रहेंगे।

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने नागरिक विमानन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने इन मामलों में छह एफआईआर दर्ज की हैं। इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। उसे जुवेनाइल बोर्ड भेजा गया है। धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक किया जा रहा है। इस बीच विमानन कंपनियों को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में बुधवार को विमानन मंत्रालय ने संसदीय समिति को जवाब दिया। मंत्रालय ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कार्रवाई की जा रहा है।

Exit mobile version