nayaindia Congress Will Make Disabled People Brand Ambassador In MP मप्र में कांग्रेस दिव्यांगों को बनाएगी ब्रांड एम्बेसडर
Cities

मप्र में कांग्रेस दिव्यांगों को बनाएगी ब्रांड एम्बेसडर

ByNI Desk,
Share

Kamal Nath :- मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वादा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार द्वारा दिव्यांगों के सशक्तिकरण के प्रयास किए जाने के साथ दिव्यांगों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है,मध्‍यप्रदेश के दिव्‍यांगजनों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लाकर उन्‍हें सशक्तिकरण की राह पर आगे बढ़ाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं । दिव्‍यांगों की खुशहाली से मध्‍यप्रदेश में खुशहाली आएगी। उन्होंनेे आगे कहा, कांग्रेस सरकार दिव्‍यांगों के अधिकार सुनिश्चित करेगी और सरकारी सेवा में आरक्षण अनुसार भर्ती करेगी। पंचायतों व नगरीय निकायों एवं सहकारी संस्‍थाओं में आरक्षण देंगे । दव्‍यांगों के लिए रोजगार मेले आयोजित करेंगे ।बहु विकलांग को दो हजार रूपये वित्‍तीय सहायता और अन्‍य दिव्‍यांगों को 1200 रूपये पेंशन प्रतिमाह देंगे।

दिव्‍यांग आदर्श आवासीय विद्यालय और महाविद्यालय प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा, दिव्‍यांगजनों की छात्रवृत्ति 25 प्रतिशत बढायेंगे, कम्‍प्‍यूटर शिक्षा हेतु दो हजार रूपये और परिवहन भत्‍ता 1 हजार रूपये महीना देंगे। निरूशुल्‍क ड्राइविंग लाईसेंस बनवायेंगे ।दिव्‍यांगों को कौशल उन्‍नयन प्रशिक्षण, स्‍व-रोजगार हेतु रियायती ब्‍याज दर पर ऋण, अनुदान व अन्‍य सुविधायें देंगे । दिव्‍यांग कल्‍याण निधि बनायेंगे, दिव्‍यांग पुनर्वास केन्‍द्रों को सुचारू करेंगे व दिव्‍यांग हेल्‍प डेस्‍क बनायेंगे ।दिव्‍यांगों का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा करेंगे । सहायक उपकरण प्रदाय करेंगे ।दिव्‍यांगों को मध्‍यप्रदेश का ब्रांड एम्‍बेसेडर बनायेंगे।अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पेरा गेम्‍स के विजेताओं को दिव्‍यांग खिलाड़ी सम्‍मान व सरकारी नौकरी देंगे। दिव्‍यांगों को महानगरीय बस सेवाओं में निरूशुल्‍क परिवहन सुविधा देंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें