Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर आठ अक्टूबर को भारत आएंगे

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर स्टार्मर आठ अक्टूबरर को भारत आएंगे। अपनी दो दिन की यात्रा में भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने के बारे में चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन के बीच कुछ दिन पहले ही मुक्त व्यापार संधि हुई है। बहरहाल, प्रधानमंत्री स्टार्मर पहली बार भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस यात्रा की पुष्टि की।

स्टार्मर की यह यात्रा दोनों देशों के बीच दोपक्षीय संबंधों और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिहाज से बेहद अहम है। इस दौरे में प्रधानमंत्री स्टार्मर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोपक्षीय वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर भारत और ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर प्रगति का जायजा लेंगे, जो ‘विजन 2035’ के तहत निर्धारित 10 वर्षीय रोडमैप से जुड़ी है। इसमें व्यापार और निवेश, तकनीक और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं”।

प्रधानमंत्री स्टार्मर अपनी यात्रा के दौरान मुंबई में आयोजित छठे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भी शामिल होंगे। वे इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हैं। उनके दौरे की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरे का मकसद भारत और ब्रिटेन के साझा दृष्टिकोण को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है। दोनों प्रधानमंत्री मुक्त व्यापार समझौते से बनी संभावनाओं पर भी बात करेंगे।

Exit mobile version