Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आयकर छापे के दौरान कारोबारी ने की खुदकुशी

आयकर रिटर्न

बेंगलुरू। बेंगलुरू के एक बड़े कारोबारी ने आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान ही गोली मार कर खुदकुशी कर ली है। रियल एस्टेट और दूसरे कई तरह के कारोबार से जुड़े कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सीजे रॉय ने शुक्रवार को बेंगलुरु के अपने आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बेंगलुरु के अनेपल्या इलाके में उनके घर पर हुई। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई से वे काफी परेशान थे। गौरतलब है कि कुछ साल पहले कर्नाटक के ही एक बड़े कारोबारी और सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ने आयकर विभाग की कार्रवाई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

बहरहाल, जब आयकर अधिकारी रिचमंड रोड स्थित कॉन्फिडेंट ग्रुप के कार्यालय में तलाशी ले रहे थे, तभी सीजे रॉय ने अनेपल्या स्थित अपने घर में अपनी जान दे दी। इस पहलू की जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने जांच के दौरान ही खुद को गोली मारी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर रॉय के खिलाफ पिछले कुछ दिन से जांच चल रही है और एजेंसी की कार्रवाई भी चल रही है। वे बार बार के छापे और तलाशी से परेशान थे। कहा जा रहा है कि उनकी आय से अधिक संपत्ति का पता चला था।

Exit mobile version