नई दिल्ली। नवरात्रों के पहले दिन केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। दिवाली से पहले केंद्र सरकार रेलवे के कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का फैसला हुआ। कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की ओर से इसकी घोषणा की गई। रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान दशहरा और दिवाली पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाएगा।
केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले के बाद करीब 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर यानी गार्ड, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, प्वाइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप एक्ससी कर्मचारियों को भुगतान की जाएगी।