Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चार दिन में नहीं बुझी कैलिफोर्निया की आग

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग चार दिन में नहीं बुझाई जा सकी है। कैलिफोर्निया की सबसे बड़े काउंटी लॉस एंजिलिस यानी एलए में लगी आग अब 40 हजार एकड़ के इलाके में फैल चुकी है और इस आग में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 30 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह से जल कर राख हो गया है। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड के जलने का खतरा भी है। कई बड़े सितारों के घर जल गए हैं। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है।

बताया जा रहा है कि आग से चार दिन में करीब 10 हजार इमारतें तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। इनके अलावा लाखों अन्य लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि एक लाख लोग बिना बिजली के हैं। अनेक हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने के प्रयास हो रहे हैं। कनाडा भी इसमें अमेरिका की मदद कर रहा है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि शनिवार तक आग और फैल सकती है।

आग की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए एलए के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा, ‘आग देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो’। खबरों के मुताबिक कई जगहों पर वॉटर हाइड्रेंट सूख गए हैं। कई जगह नल के पानी का इस्तेमाल रोक दिया गया है क्योंकि प्रशासन को डर है कि गंदगी से पानी खराब हो चुका है। पानी को उबाल कर पीने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version