Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भूपेश बघेल के घर सीबीआई का छापा

बघेल

बघेल

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के बाद सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यहां छापा मारा। महादेव सट्टा ऐप केस में सीबीआई ने बघेल के अलावा उनके सहयोगियों के घरों पर भी छापा मारा। छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों दिल्ली, भोपाल और कोलकाता में कुल 60 जगहों पर बुधवार को सीबीआई की छापेमारी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साथ उनके ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर और उनकी सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के घर पर छापा पड़ा। गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में ईडी ने बघेल के यहां छापा मारा था और 30 लाख रुपए से ज्यादा नकदी जब्त की थी।

भूपेश बघेल के घर शाम तक सीबीआई की कार्रवाई खत्म हो गई और सीबीआई की टीम तीन गाड़ियों में उनके घर से निकल गई। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया। बघेल के अलावा विधायक देवेंद्र यादव, रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा और चार आईपीएस अधिकारियों आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल के घर देर तक जांच जारी रही।

बताया गया है कि पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव और दो सिपाहियों नकुल व सहदेव के घर भी सीबीआई ने छापा मारा। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 10 से अधिक टीमों ने छापे की कार्रवाई की। इसके अलावा केपीएस ग्रुप के संचालक प्रशांत त्रिपाठी के यहां भी छापेमारी हुई। सीबीआई की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस गुरुवार प्रदेश भर में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगी। सीबीआई की कार्रवाई के दौरान भी भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए थे। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई।

Exit mobile version