राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

बंगाल सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ की तैनाती के मामले में केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर की। केंद्र सरकार का आरोप है कि बंगाल सरकार आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को परिवहन और आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 अगस्त को सीआईएसएफ के 92 जवान आरजी कर की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। इनमें 54 महिलाएं भी हैं। इन्हें अपने हथियार रखने की भी जगह नहीं मिली है। केंद्र सरकार के अनुरोध के बाद भी बंगाल सरकार कोई कदम नहीं उठाया। गौरतलब है कि नौ अगस्त को अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस कांड के खिलाफ मंगलवार को 25वें दिन भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें