नई दिल्ली। दिवाली से पहले और दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं, जिनमें एक फैसला केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते यानी डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया गया। की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो गया है। इसका फायदा करीब 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियो को होगा। बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई से लागू होगा। यानी, कर्मचारियों को तीन महीने का बकाया मिलेगा।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने बुधवार, 16 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक में रबी की छह फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया। सबसे ज्यादा इजाफा सरसों और तिलहन में तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल का किया गया। गेहूं की एमएसपी डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई। इस तरह गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपए क्विंटल हो गया है। जौ, चना, मसूर और कुसुम की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई।