नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के इंडियन नेशनल लोकदल से तालमेल के बाद अब उत्तर प्रदेश के दूसरे दलित नेता चंद्रशेखर आजाद ने हरियाणा की एक दूसरी प्रादेशिक पार्टी से तालमेल कर लिया है। चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी का दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी से तालमेल हुआ है। मंगलवार को हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में इसका ऐलान किया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे।
चौटाला ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जजपा 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा- हम दोनों साथ मिल कर हरियाणा की 36 बिरादरी को लेकर चलेंगे। जब चौधरी देवीलाल देश के उप प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्टैच्यू लगाने का प्रयास किया। चौधरी देवीलाल ने हमेशा से ही हरियाणा में एससी वर्ग के लोगों को आगे ले जाने का काम किया। हरियाणा में उन्होंने एससी चौपालें बनवाईं।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा- मुद्दे साफ हैं। जिसमें युवाओं के लिए रोजगार, गरीबों को महंगाई से राहत, सामाजिक न्याय और निजीकरण खत्म करना, प्रमोशन में आरक्षण, एमएसपी, बेहतर कानून व्यवस्था शामिल है। हमें उम्मीद है कि हमारा गठबंधन सभी 90 सीटें जीतेगा। इससे पहले सोमवार की रात को ही दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था- किसान, कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम।