Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्मीर में सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले के बाद शुक्रवार को पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर की वंदे भारत ट्रेन है। मोदी ने कटरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर जम कर हमला किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस का देश, मानवता का विरोधी, मेलजोल का विरोधी है। वह ऐसा देश है जो गरीब की रोजी रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसी का उदाहरण है। पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। हमने छह मई को उस पर कयामत बरसा दी’।

मोदी ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में जनता अपनी पसंद के नुमाइंदे चुन सके, यह भी आतंकवाद के चलते चुनौती बन गया था। बरसों तक आतंक सहने के बाद जम्मू कश्मीर ने इतनी बरबादी देखी थी कि लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था। आतंकवाद को ही भाग्य मान लिया था। हमने इसे बदलकर दिखाया है’। उन्होंने कहा, ‘आज यहां का नौजवान नए सपने भी देख रहा है। लोग जम्मू कश्मीर को फिर से फिल्मों, खेलों का हब बनते देखना चाहते हैं। हमने इसे माता खीर भवानी के मेले में भी देखा’।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘तीन तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। ईद का भी माहौल है। ये सब आतंकी हमले से डिगने वाला नहीं है। मोदी का वादा है कि विकास रुकने नहीं दूंगा। कोई बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा। आज 6 जून है। एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा तो अपनी शिकस्त याद आएगी’।

Exit mobile version