nayaindia 1.63 Crore Voter Will Vote In Second Phase Of Chhattisgarh छत्तसीगढ़ के दूसरे चरण में 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
Cities

छत्तसीगढ़ के दूसरे चरण में 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

ByNI Desk,
Share

Chhattisgarh Election :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में एक करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें है, जिनमें से पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है और दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने वाला है। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल एक विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। 

इसके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य के कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें