नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विट करके इसकी घोषणा की है। जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्विट किया- लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख गुट के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं। इससे पहले चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
गौरतलब है कि 18 जुलाई को दिल्ली के अशोक रोड में एनडीए की बैठक होने वाली है, जिसमें शामिल होने के लिए चिराग पासवान को पहले ही न्योता दिया जा चुका था। बहरहाल, मंगलवार को अमित शाह के साथ हुई चिराग पासवान की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चिराग ने 2019 की तरह की छह लोकसभा और एक राज्यसभा सीट देने की मांग की। दोनों नेताओं की बीच करीब 15 मिनट की मुलाकात हुई।
मुलाकात के बाद चिराग की पार्टी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा- बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। सकारात्मक माहौल में बात हुई है। विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। हाजीपुर सीट को लेकर राजू तिवारी ने कहा- चिराग पासवान पहले ही बोल चुके हैं कि व हाजीपुर सीट से लड़ेंगे। पशुपति पारस के दावे पर उन्होंने कहा- कौन क्या कह रहा है? हमें इससे कोई मतलब नहीं है। गौरतलब है कि हाजीपुर के सांसद पशुपति पारस पांच सांसदों के साथ पार्टी से अलग हो गए थे। वे अभी केंद्र में मंत्री हैं और हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का उन्होंने ऐलान किया है।