राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

देश में कोरोना मरीज दो हजार से नीचे

Corona Virus Infection : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,93,480 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,017 से घटकर 1,925 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल के कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में दो और नाम जोड़ने के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,895 हो गई।

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,44,59,660 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,34,064 खुराक लगाई जा चुकी हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें