nayaindia RK Puram sisters murder Two accused arrested दिल्ली: बहनों की हत्या मामले में पांच गिरफ्तार
Cities

दिल्ली: बहनों की हत्या मामले में पांच गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

Delhi Police :- दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर के पुरम इलाके में दो बहनों की हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आर के पुरम निवासी किशन उर्फ ​​चौधरी (27) और गणेश स्वामी (39) के रूप में हुई है। उसने बताया कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्या के मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने रविवार को आर के पुरम की आंबेडकर बस्ती में पिंकी (30) और ज्योति (29) नाम की दो महिलाओं को कथित तौर पर गोली मार दी थी। गोली लगने से घायल दोनों महिलाओं को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला कि हमलावरों का पीड़िता के भाई ललित के साथ वित्तीय विवाद था। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में रविवार को अर्जुन, माइकल और देव नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आदतन अपराधी और जुआरी हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें