nayaindia Delhi will be made the greenest and cleanest city in the world दिल्ली को दुनिया का सबसे हरित और स्वच्छ शहर बनाएंगे : केजरीवाल
Cities

दिल्ली को दुनिया का सबसे हरित और स्वच्छ शहर बनाएंगे : केजरीवाल

ByNI Desk,
Share

Delhi greenest city :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को दुनिया का सबसे हरित और स्वच्छ शहर बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हरित क्षेत्र का दायरा आने वाले वर्षों में मौजूदा 23 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करना होगा।

यहां आयोजित वन महोत्सव में केजरीवाल ने कहा कि इस साल पूरी दिल्ली में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपराज्यपाल वी के सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 27.5 लाख पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 23 फीसदी के साथ दिल्ली में हरित क्षेत्र का दायरा मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु ही नहीं, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भी अधिक है। असोला भाटी माइंस वन्यजीव अभयारण्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 5.5 लाख पौधे लगाए गए। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें