Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बादल फटने से चमोली में तबाही

Bageshwar [Uttarakhand], Sep 02 (ANI): NDRF Rescue team to assist locals after a cloudburst at Punsari Gram Panchayat in Kapkot area of Bageshwar district, in Bageshwar on Tuesday. (ANI Photo)

देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन के अंदर दूसरी बार बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। पहले देहरादून में और अब चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार, 17 सितंबर की रात को चमोली जिले के नंदानगर घाट में बादल फटा। वहां एक वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। इस हादसे में 10 लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

इससे पहले 16 सितंबर को देहरादून में बादल फटा था। लगातार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से देहरादून से मसूरी का 35 किलोमीटर का रास्ता कई जगह टूट गया है। इसके कारण मसूरी में ढाई हजार पर्यटक लगातार तीसरे दिन फंसे हुए हैं। उधर हिमाचल प्रदेश में भी लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं। मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को अगले 48 घंटे हाई अलर्ट पर रखा है।

Exit mobile version