देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन के अंदर दूसरी बार बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। पहले देहरादून में और अब चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार, 17 सितंबर की रात को चमोली जिले के नंदानगर घाट में बादल फटा। वहां एक वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। इस हादसे में 10 लोग लापता हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
इससे पहले 16 सितंबर को देहरादून में बादल फटा था। लगातार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से देहरादून से मसूरी का 35 किलोमीटर का रास्ता कई जगह टूट गया है। इसके कारण मसूरी में ढाई हजार पर्यटक लगातार तीसरे दिन फंसे हुए हैं। उधर हिमाचल प्रदेश में भी लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं। मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को अगले 48 घंटे हाई अलर्ट पर रखा है।