Bhagwant Mann :- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को ऐलान किया कि सरकार राज्यभर में भारी और लगातार बारिश के कारण लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह राज्यभर से नियमित अपडेट लेकर स्थिति पर हर पल नजर रख रहे हैं। पानी के स्तर और जिलों में किए जा रहे राहत उपायों के संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से नियमित संपर्क रखा जा रहा है। भगवंत मान ने कहा कि गंभीर संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करना सरकार का कर्तव्य है और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक भी सहायता पहुंचायी जा रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में राहत सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी बांध सुरक्षित हैं और पानी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार शाम तक राज्य की स्थिति में हर तरह से काफी सुधार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से ही सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हैं और गंभीर संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहे हैं। पानी के बढ़ते स्तर से लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए एक विस्तृत तंत्र बनाया गया है। (आईएएनएस)
पंजाब में बारिश से नुकसान पर मुआवजा देगी सरकार : भगवंत मान

और पढ़ें
आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत
Lakhbir Singh Rode :- प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के सरगना लखबीर सिंह...
पंजाब के तरनतारन में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
Pakistani Drone :- सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने पंजाब के जिला तरनतारन के गांव खालड़ा से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया...
कुख्यात गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल दो पिस्तौल सहित गिरफ्तार
Jassa Happowal :- पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को दो पिस्तौलों सहित गिरफ्तार करने में...
28-29 नवंबर को दो दिवसीय पंजाब विधानसभा सत्र
Bhagwant Singh Mann :- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को 16वीं विधानसभा के पांचवें...