BL Santosh :- अमेरिकी यात्रा के दौरान हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत और सम्मान की बात करते हुए अब भाजपा ने इस पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर पलटवार शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा है कि, क्राउन प्रिंस का दौरा, कुछ ज्ञापन, कुछ किराए के एलईडी ट्रक, कुछ महत्वहीन विरोध प्रदर्शन, एक साक्षात्कार, इन सभी प्रयासों के बाद, उदारवादी लॉबी।
कांग्रेसी प्रवक्ताओं के पास शिकायत करने के लिए एक सवाल है। उनके लिए खेद है। बीएल संतोष ने कहा कि भारत आगे बढ़ गया है, लेकिन ये लोग ( राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता) कभी आगे नहीं बढ़ेंगे। (आईएएनएस)