Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अडानी मामले में कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को पूरे देश में प्रदर्शन किया। अडानी समूह के बारे में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी जांच की मांग की। कांग्रेस ने सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच के इस्तीफे की मांग भी की। गौरतलब है कि 10 अगस्त को सामने आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेबी प्रमुख की उन ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी थी, जिनमें अडानी समूह की भी हिस्सेदारी थी।

इस आरोप को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी राज्यों के ईडी ऑफिस के बाहर विरोध, प्रदर्शन किया। वहीं दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- अगर सरकार कुछ नहीं छिपा रही है तो उसे जेपीसी जांच के लिए मना नहीं करना चाहिए। वैसे भी जेपीसी का अध्यक्ष भाजपा से ही होगा। इससे पहले राहुल गांधी ने 11 अगस्त को कहा था कि अडानी महाघोटाले की जांच सेबी को दी गई। अब खबर है कि सेबी की प्रमुख माधवी बुच भी अडानी महाघोटाले में शामिल हैं। मतलब घोटाले की जांच करने वाला ही घोटाले में शामिल है।

Exit mobile version