Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के केसेज बढ़ने का सिलसिला जारी है। केरल से लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान तक नए केसेज मिल रहे हैं और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 74 सौ हो गई है। हालांकि नए केसेज के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 269 नए केस सामने आए हैं और देश भर में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 74 सौ हो गई।

कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा बढ़ कर 87 हो गया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 25 मौतें हुई हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजस्थान और केरल में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राजस्थान में 70 साल की महिला और केरल में 82 साल के बुजुर्ग ने सांस लेने में तकलीफ के चलते दम तोड़ दिया। राजस्थान में यह कोरोना से इस साल में यह दूसरी मौत है, जबकि केरल में जनवरी से अब तक 23 लोगों की जान गई है। केरल में इस वक्त देश के सबसे ज्यादा 2,109 मरीज हैं।

Exit mobile version