Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना के केस 13 गुना बढ़े

कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमण के केसेज में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले नौ दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 13 सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब है कि नौ दिन में केसेज 13 गुना बढ़े हैं। इतना ही नहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अभी तक 28 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि 30 मई तक 11 लोगों की मौत की खबर थी। इसका मतलब है कि 17 मौतें दो दिन में दर्ज की गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 22 मई को भारत में कोरोना के 257 केस थे। नौ दिन के बाद एक जून को कोरोना केसेज की संख्या बढ़ कर 3,758 हो गई है। इसके अलावा 1,818 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में सबसे ज्यादा 14 सौ मामले हैं। इसमें से 64 मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं। महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 61 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में कोरोना केस तेजी से बढ़े

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले 257 हैं लेकिन एक दिन में सबसे ज्यादा केस वहीं पर मिला है। पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 81 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में 55 और उत्तर प्रदेश में 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण का दायरा पूरे देश में फैल रहा है और पिछले एक हफ्ते में देश के 19 राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए केसेज मिले हैं। हालांकि कई जानकार यह भी कह रहे हैं कि जांच शुरू होने की वजह से यह संख्या बढ़ रही है।

बहरहाल, विशेषज्ञों के लिए चिंता की बात यह है कि 31 मई को बेंगलुरु में 63 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। उस व्यक्ति को दोनों वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। हालांकि उस व्यक्ति को सांस की दूसरी बीमारी भी थी फिर भी दो वैक्सीन और बूस्टर डोज लगे होने के बाद हुई मौत के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गई है कि समय के साथ वैक्सीन का असर खत्म हो गया है या कमजोर हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक केरल में 24 साल की एक महिला की मौत हो गई है। राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है।

कोरोना केसेज की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बावजूद दावा किया जा रहा है कि संक्रमण कम गंभीर है इसलिए लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। सरकार कोरोना की स्थिति में नजर रखे हुए है। इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर की ओर से बताया गया है कि कई राज्यों में वायरस के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है, जिससे पता चलता है कि एक्टिव केसेज में अचानक जिस वैरिएंट से बढ़ोतरी हुई है वह गंभीर नहीं है। यह भी कहा गया है कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के ही सब वैरिएंट हैं। हालांकि इनमें से एक की वजह से इम्यूनिटी कमजोर होती है।

Also Read: कांग्रेस ने सरकार पर दबाव बढ़ाया

Pic Credit: ANI

Exit mobile version