Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

कोरोना

नई दिल्ली। भले कोरोना के नए मरीजों में लक्षण हलके दिख रहे हैं लेकिन यह हकीकत है कि मरीजों की संख्या बढ़ रही है। भारत में एक्टिव कोरोना केसेज की संख्या बढ़ कर साढ़े तीन सौ हो गई है। शनिवार की दोपहर तक देश के अलग अलग राज्यों में 15 नए मामले मिलने की खबर आई। राजधानी दिल्ली में 23 एक्टिव केसेज हैं और दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

बहरहाल, शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में आठ, उत्तराखंड और हरियाणा में तीन-तीन और उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मामला सामने आया है। ठाणे में शुक्रवार को 10 मामले सामने आए थे। उससे पहले 23 मई को अहमदाबाद में 20, उत्तर प्रदेश में चार, हरियाणा में पांच और बेंगलुरु में एक केस सामने आया था। बेंगलुरू में नौ महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। देश में अब तक कोरोना के साढ़े तीन सौ एक्टिव केस हैं और दो मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली सरकार ने कोविड 19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने सभी अस्पतालों को कहा है कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पूरी व्यवस्था रखें। दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजा जाए। सभी संस्थानों को अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ पोर्टल पर रोज अपलोड करने को भी कहा गया है। उधर पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

गुजरात में अब तक कुल 40 मामले आ चुके, जिनमें 33 एक्टिव हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया था कि गुरुवार तक राजधानी में 23 केस दर्ज किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार नए मरीज सामने आए। इनमें से तीन मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है। वहीं, हरियाणा में 48 घंटे में पांच मरीज मिले हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इन सभी मरीजों में से कोई भी विदेश यात्रा पर नहीं गया था।

Exit mobile version