Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जासूसी के आरोप में सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार

जासूसी

नई दिल्ली। देश के अलग अलग हिस्सों में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में लोगों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। नया मामला राजधानी दिल्ली का है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने दिल्ली में सीआरपीएफ के जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ भारत की संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

दिल्ली में पाकिस्तान जासूसी मामला

एनआईए ने बताया है कि मोती राम 2023 से पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दे रहा था। मोती राम को अलग अलग तरीकों से पैसे भी मिल रहे थे। मोती राम को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे छह जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया।

एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। इससे पहले 24 मई को गुजरात एटीएस ने कच्छ से एक शख्स सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया था। उससे पहले दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से करीब एक दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए, जिसमें एक चर्चित यूट्यूबर महिला भी थी।

Also Read: तेज प्रताप के खिलाफ किसकी साजिश?

Exit mobile version