नई दिल्ली/जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात के साथ साथ राजस्थान में भी पड़ा है और हलका असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला है। हरियाणा में तूफान के असर में बारिश होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि उसके बाद इसका असर मध्य प्रदेश पर भी होगा। गुजरात के बाद सबसे ज्यादा असर राजस्थान में हुआ। इसके असर से बाड़मेर में शुक्रवार की शाम भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया।
तूफान बिपरजॉय की वजह से जालौर में भी रेड अलर्ट है और वहां भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जालौर में शुक्रवार सुबह तक 69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। जैसलमेर में भी जबरदस्त आंधी आई और बारिश हुई। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं। माउंटआबू में शुक्रवार सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट आई।
तूफान के चलते शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट है, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पश्चिमी और मध्य भाग में तूफान का सबसे ज्यादा खतरा है। जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। राजधानी दिल्ली में भी तूफान के असर की वजह से शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई।