Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिपरजॉय से राजस्थान में भारी तबाही

जयपुर। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान गुजरात के बाद अब राजस्थान में तबाही मचा रहा है। इसके असर से राजस्थान के कई जिलों में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है और कई जगह बाढ़ के हालात बने हैं। पिछले तीन दिन में अलग अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है। बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच तक बारिश हो चुकी है।

जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है। अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है। शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश शुरू हो गई। सांचौर शहर से बांध की दूरी 15 किलोमीटर है। इस कस्बे की आबादी 50 हजार है।

बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव के एक तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बारिश के जमा पानी में नहाने गए थे। वहीं, राजसमंद के निकट बाघोटा गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। राजसमंद के ही केलवा गांव में रविवार को एक मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। तूफान बिपरजॉय से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version