Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तट की ओर बढ़ा चक्रवात ‘फेंगल’

चेन्नई/पुडुचेरी। उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में चक्रवात ‘फेंगल’ से शनिवार को भारी बारिश हुई। सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं। रात को तटीय क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश शुरू हुई, जो धीरे-धीरे लगातार तेज होती चली गई और कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

चेन्नई हवाई अड्डे पर दोपहर 12.30 बजे से शाम सात बजे तक विमानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

‘फेंगल’ के पहुंचने के अनुमान के मद्देनजर, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने करीब 12 लाख निवासियों को एसएमएस के जरिये अलर्ट भेजकर उन्हें सतर्क रहने को कहा है।

चेन्नई में, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और बाद में संवाददाताओं से कहा कि सभी एहतियाती कदम पहले ही उठा लिये गए हैं तथा संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों के लिए शिविर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को भोजन भी वितरित किया जा रहा है।

इसके अलावा, उन्होंने एक पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और पेड़ उखड़ गए। चेन्नई मेट्रो रेल ने कहा कि उसकी सेवाएं निर्बाध रूप से चालू हैं और उसने लोगों को उन खास स्टेशनों के पार्किंग क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी है, जहां पानी भरने की आशंका है।

पुडुचेरी में, राहत और पुनर्वास कार्यों में शामिल होने के लिए अराकोणम से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) पहुंच गया है। जिलाधिकारी कुलोथुंगन के अनुसार, चक्रवात ‘फेंगल’ के शाम तक तट पार करने का अनुमान है। यह सुनिश्चित करने के लिए समुद्र तट के पास पूरी सड़क और कई पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं कि लोग समुद्र तटों के पास न जाएं। स्कूल और कॉलेज शनिवार को भी बंद रहे।

Exit mobile version