धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने रविवार को अपना 90वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भारत सरकार के दो कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको जन्मदिन की बधाई दी। अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों ने दलाई लामा के जन्मदिन पर वीडियो संदेश भेजा। उधर चीन ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी चुनने के मसले पर कहा कि सात सौ साल से जो परंपरा चली आ रही है उसे दलाई लामा नहीं तोड़ सकते हैं।
दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के मौके पर धर्मशाला के त्सुगलाखंग मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, तिब्बती समुदाय के लोग, बौद्ध भिक्षु और अंतरराष्ट्रीय अनुयायी इकट्ठा हुए। इस मौके पर तिब्बती संगीत, नृत्य और पारंपरिक पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के धार्मिक मंत्री सोनम, हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे आदि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘1.4 अरब भारतीयों की ओर से मैं परम पूज्य दलाई लामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन का प्रतीक हैं’। अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपतियों, बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश ने वीडियो संदेश के जरिए जन्मदिन की बधाई भेजी। तीनों ने दलाई लामा को शांति का प्रतीक बताया। गौरतलब है कि जन्मदिन से एक दिन पहले शनिवार को दलाई लामा ने कहा था कि वे 130 साल या उससे अधिक जीवित रहना चाहते हैं। उनका उद्देश्य बौद्ध धर्म और तिब्बती समाज की सेवा करना है।