Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूक्रेन में बांध टूटने से लगभग 200 बस्तियां प्रभावित

Denys Shmyhal :- प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने खुलासा किया कि दक्षिणी यूक्रेन में छह जून को कखोवका बांध में दरार आ गई, जिस वजह से लगभग 200 बस्तियां प्रभावित हुई हैं। पीएम डेनिस शमीहाल के हवाले से कहा कि बाढ़ से 14 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। जोकि दक्षिणी खेरसॉन, माइकोलाइव क्षेत्रों और मध्य निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र से हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 39 बस्तियां आपदा क्षेत्र में हैं, जबकि 3,700 से अधिक लोगों को बाढ़ वाले क्षेत्रों से बचाया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षतिग्रस्त और नष्ट संपत्ति के लिए मुआवजा प्रदान करने और बाढ़ पीड़ितों को एकमुश्त सहायता देने के लिए लगभग 42 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं। बांध के टूटने से बड़ी मात्रा में पानी नीचे की ओर तेजी से बढ़ा। भारी बाढ़ से ओलेस्की शहर में नौ लोगों की जान चली गई है। कीव और मास्को ने बांध के विनाश पर एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या बांध पर जानबूझकर हमला किया गया था या निर्माण में खामी की वजह से बांध टूटा। (आईएएनएस)

Exit mobile version