Delhi Earthquake :- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा है कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार दोपहर 2:51 बजे दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। एनसीएस ने कहा, भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई पांच किलोमीटर थी। एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023, 14:51:04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कई सेकंड तक तेज झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों को अपने आवासीय परिसरों और कार्यालयों से बाहर भागते हुए देखा गया। अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। (आईएएनएस)