नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार के लिए उतरे। दिल्ली में सपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। लेकिन अखिलेश ने आम आदमी पार्टी के प्रति समर्थन दिखाने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो किया। आप उम्मीदवार के समर्थन में उनका रोड शो करना कांग्रेस के लिए एक संदेश है।
दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने कहा, ‘बीजेपी को हराने के लिए आपको एक एक वोट झाड़ू पर डालना है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली, पानी के क्षेत्र में काम किया है, उसे पूरी दुनिया स्टडी करना चाहती हैट’।
उधर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने पहुंच गईं। इससे पहले स्वाति मालीवाल खुद फावड़े से लोडिंग ऑटो में कचरा भरकर अपने समर्थकों के साथ केजरीवाल के घर के पास पहुंचीं। उन्होंने फावड़ा उठाया और वहीं सारा कचरा गिराने लगीं। इस दौरान पुलिस उन्हें चेतावनी देती रही कि सड़क पर कचरा न फैलाएं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने रोहिणी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप का मतलब है झूठ, फरेब और धोखा। केजरीवाल ने रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया था। लेकिन दुकानें बंद करने की बजाय मंदिरों और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोल दीं। केजरीवाल ने हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया, इसलिए उन्हें जेल हुई’।
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम वजीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, ‘आप भ्रष्टाचार हटाने के नाम पर सत्ता में आए और हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया। आप वादे तोड़ने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा था कि वे राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे, लेकिन उन्होंने पार्टी बना ली’।