नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी नामांकन दाखिल करने के लिए समय से चुनाव अधिकारी के कार्यालय नहीं पहुंच सकी, जिससे उनका नामांकन सोमवार को नहीं हुआ। अब वे मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। आतिशी सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ रोड शो निकालते हुए जिला चुनाव अधिकारी के कार्यालय रवाना हुई थीं। लेकिन रोड शो में देरी होने की वजह से वे नामांकन दाखिल नहीं कर सकीं।
इससे पहले आतिशी ने कहा था, ‘आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं। कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास करके नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी। पिछले पांच साल कालकाजी से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा’। पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनको अपनी छोटी बहन बताते हुए कहा था कि वे पिछली बार भी उनके नामांकन में शामिल हुए थे।
बहरहाल, आम आदमी पार्टी के नेता सोमवार को मुख्य चुनाव आय़ुक्त से भी मिले। मुख्यमंत्री आतिशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयोग ने अवध ओझा का वोट दिल्ली शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। अवध ओझा ने कहा कि मंगलवार को उनका एडमिट कार्ड तैयार हो जाएगा और बुधवार को वे नामांकन दाखिल करेंगे। असल में ओझा अभी ग्रेटर नोएडा के मतदाता हैं। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें दिल्ली का मतदाता बनना होगा। इसके लिए अरविंद केजरीवाल सहित कई आप नेता चुनाव आयोग पहुंचे थे। उनका दावा था कि पटपड़गंज से आप प्रत्याशी, ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है।