Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। लाल किले के सामने कार विस्फोट के जरिए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हर जगह सुरक्षा बढ़ाई गई है इसलिए यात्रा करने वाले लोगों को समय से पहले स्टेशन और हवाईअड्डे पर पहुंचना चाहिए। इस एडवाइजरी में यात्रियों से रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के कारण होने वाली देरी से बचने के लिए समय से पहले पहुंचने के लिए कहा गया है।

दिल्ली के जॉइंट पुलिस कमिश्नर मिलिंद डुंबरे ने एडवाइजरी में कहा कि दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाईअड्डे पर यात्रियों की जांच की जा रही है। इसलिए ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन जाने के टाइम से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचें। एडवाइजरी में दिल्ली मेट्रो से जाने वाले लोगों को 20 मिनट पहले पहुंचने और फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों को हवाईअड्डे पर कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।  अधिकारियों ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है ताकि सतर्कता के इस समय में सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था ठीक से बनी रहे।

Exit mobile version