नई दिल्ली। नेहरू मेमोरियल म्यूजिम एंड लाइब्रेरी को प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी करने के बाद केंद्र सरकार अब राजधानी में बने नेहरू स्टेडियम को भी तोड़ने जा रही है। खेल मंत्रालय की ओर से सोमवार को बताया गया है कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा और उसकी जगह एक स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी। इस स्पोर्ट्स सिटी का नाम नेहरू के नाम पर होगा या नहीं, यह पता नहीं है। गौरतलब है कि 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के समय 961 करोड़ रुपए की लागत से इसको नया रूप दिया गया था।
खेल मंत्रालय की ओर बताया गया कि नेहरू स्टेडियम की जगह स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी, जिसमें सभी प्रमुख खेलों के लिए सुविधाएं होंगी और खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा भी होगी। गौरतलब है कि दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 102 एकड़ में फैला है। इसको पूरी तरह से तोड़ कर स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए कतर और आस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स सिटी का अध्ययन किया जा रहा है।
खेल मंत्रालय के एक जानकार सूत्र ने कहा कि स्टेडियम के अंदर बने सरकारी कार्यालयों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि स्टेडियम के अंदर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला जैसे कार्यालय हैं। वहां आयकर विभाग का भी कार्यालय है। इसको तोड़ कर नई फैसिलिटी बनाने के पीछे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मिसाल भी दी जा रही है।
