राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 5,000 करोड़ रुपये की सौगात

Narendra Modi :- पांच साल के अंतराल के बाद राजस्थान के जोधपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके साथ ही जोधपुर एम्स के ‘ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर’, राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी, हॉस्टल और मेस तथा आईआईटी जोधपुर के एक चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय हो या विदेशी पर्यटक, हर कोई एक बार जोधपुर जरूर आना चाहता है। हाल ही में जोधपुर में हुई जी20 बैठक की दुनिया भर से आए मेहमानों ने सराहना की। हर कोई अपने जीवनकाल में एक बार रेतीले समुद्र तट, मेहरानगढ़ किला और जसवंत थड़ा देखना चाहता है।

इसलिए, यह जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ऐसा तभी होगा जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक पूरा राजस्थान आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, हमें रेलवे और सड़क विकास सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है। इस वर्ष राजस्थान को रेलवे के लिए 9,500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जो पिछली सरकार के औसत बजट से 14 गुना अधिक है। पिछली सरकार के कामकाज की तुलना अपनी सरकार से करते हुए उन्होंने कहा, ”2014 तक 600 किलोमीटर तक रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया था, पिछले 9 वर्षों में 3,700 किलोमीटर तक रेल पटरियों का विद्युतीकरण किया गया है। इलेक्ट्रिक ट्रेन इंजन चलेंगे जिससे स्वच्छ हवा सुनिश्चित होगी।

पीएम मोदी ने कहा आलीशान हवाई अड्डे बनाना चलन में है क्योंकि वहां प्रभावशाली लोग जाते हैं। हालांकि, मोदी की सोच अलग है, गरीब रेलवे स्टेशनों पर जाते हैं, इसलिए मैं रेलवे स्टेशनों को हवाई अड्डों से बेहतर बनाऊंगा। इसमें जोधपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल होगा। उन्होंने कहा सभी विकास परियोजनाएं स्थानीय आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। इससे पर्यटन क्षेत्र को भी ऊर्जा मिलेगी।” एम्स जोधपुर और आईआईटी जोधपुर पर बोलते हुए उन्होंने कहा हम कोशिश कर रहे हैं कि राजस्थान पर्यटन के अलावा शिक्षा केंद्र भी बने। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें