Disaster government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज किया है।
उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा सरकार कहा है। प्रधानमंत्री ने केजरीवाल के अपने आवास पर 50 करोड़ रुपए खर्च करके उसका रेनोवेशन कराने से लेकर दिल्ली में यमुना की गंदगी तक तमाम मुद्दे उठाए।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार में भाजपा की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा हमला किया।
उन्होंने आप सरकार को आपदा सरकार बताते हुए कहा, ‘सत्ता में खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं।
ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है’। उन्होंने आगे कहा, ‘आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’।
also read: कोहरे से दो सौ से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में इस चुनाव के लिए नारा दिया कि, ‘आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है’।
भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने वाली रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया, जो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को दिए जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कैम्पस और पश्चिमी दिल्ली में बनने वाले नए कॉलेज का शिलान्यास भी किया। यह कॉलेज सावरकर के नाम पर बनेगा।
मोदी ने केजरीवाल पर हमला किया
बहरहाल, गरीबों के लिए नए घर का उद्घाटन करते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल पर हमला किया और कहा, ‘मैं भी शीशमहल बना सकता था।
लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है’। केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, बीते 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है।
अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला’।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। वोटर आपदा से दिल्ली को मुक्त करने की ठान चुका है।
दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है, हर बच्चा कह रहा है, हर गली से आवाज आ रही है- आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’।
मोदी जी का सच (Disaster government)
प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ बताते हुए कहा कि दिल्ली की आपदा सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं करके यहां के लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा है।
उन्होंने दिल्ली की आपदा सरकार लोगों से दुश्मनी निकाल रही है। मोदी ने कहा कि राजधानी होने की वजह से दिल्ली में बड़े खर्चों वाले बहुत से काम केंद्र सरकार के जिम्मे है।
उन्होंने कहा कि सड़कें, मेट्रो, अस्पताल, कॉलेज कैंपस सब केंद्र ही बना रही है। उन्होंने यमुना नदी की गंदगी को लेकर कहा, ‘मैंने लोगों से पूछा छठ पूजा कैसी रही?
बोले कि साहब यमुनाजी की ऐसी हालत है कि हमने जैसे तैसे पूजा कर ली मोहल्ले में मां यमुना से क्षमा मांग ली। बेशर्मी देखिए, इन लोगों को लाज शर्म नहीं आती है’।