नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपए की गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ 83.22प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। बताया जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद रुपया दबाव में रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया 83.15 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान यह 83.12 से 83.22 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से नौ पैसे टूटकर 83.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपए में सोमवार से डॉलर के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को यह नौ पैसे टूटकर 82.71 पर बंद हुआ था। मंगलवार को रुपए में इस सप्ताह की सर्वाधिक 33 पैसे की गिरावट हुई थी।