Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार, 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वे नवंबर के पहले हफ्ते में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को हरा कर जीते थे।
ट्रंप 2016 से 2020 तक राष्ट्रपति रहे हैं। पिछली बार चुनाव हारने के बाद वे परंपरा तोड़ कर बाइडेन के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ परंपराओं को तोड़ कर इस बार ट्रंप ने विदेशी मेहमानों को भी बुलाया है। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ समारोह में शामिल होंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शपथ लेने के बाद ट्रंप चीन के दौरे पर जाएंगे। उन्होंने शपथ से एक दिन पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से बात की है। उनके भारत आने की भी संभावना है।
शपथ से पहले एक निजी स्वागत समारोह में भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने रविवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मिल कर उन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी।
रिलायंस फाउंडेशन ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया।
also read: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी
सोमवार को होने वाले ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनकी पत्नी जिल बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ शामिल होंगे।
हालांकि पिछली बार ट्रंप ने बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया था। वे पिछले डेढ़ सौ साल में पहले ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने ऐसा किया था।
ट्रंप की गैर मौजूदगी में राष्ट्रपति की जिम्मेदारी तत्कालीन उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने निभाई थी।
इस बार शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्लु बुश उनकी पत्नी लौरा बुश और बिल क्लिंटन व हिलेरी क्लिंटन के भी मौजूद रहेंगे। मिशेल ओबामा समारोह में मौजूद नहीं रहेंगी।
अमेरिकी इतिहास में पहली बार विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली मौजूद रहेंगे।
भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा क्वाड देशों के विदेश मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
उधर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले ही देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। शनिवार को हजारों लोगों ने अलग अलग जगहों पर ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन किया।