Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जयपुर में डंपर ने लाशें बिछा दीं

जयपुर। सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मारी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर ने 17 गाड़ियों को टक्कर मारी। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर इतनी भयावह थी कि इस हादसे में घायल कई लोगों को शरीर कई टुकड़ों में कट गए। हादसे में कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जयपुर पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। दोपहर करीब एक बजे एक डंपर, जिसका नंबर  आरजे-14 जीपी 8724 है, लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। लोगों ने डंपर ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया। वह नशे में था। ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है। हादसे में वह भी घायल हुआ है। उसको भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है वहां से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद वह गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आ रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डंपर खाली था और लोहा मंडी रोड पर करीब तीन सौ मीटर दूर से लोगों को टक्कर मारता आ रहा था।

हादसे के बाद लोहामंडी से हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। अब इस रूट पर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है। इस बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि 12 घायल अभी भी तीन अलग अलग अस्पतालों में भर्ती है। जिनमें से सात एसएमएस अस्पताल में है। बाकी कांवटिया और प्राइवेट में भर्ती है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।

Exit mobile version