राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।  इस बार ईडी ने उनको जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले पिछले साल उनको अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ईडी ने उन्हें समन जारी किया है और 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी का आरोप है कि जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके परिवार के सदस्यों का भी हाथ है। इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। ईडी ने अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन से इससे पहले 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। सोरेन ने पूछताछ के बाद ईडी को एक ओपन लेटर लिखा था। अब करीब नौ महीने बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

गौरतलब है कि रांची में हुए कथित जमीन घोटाला मामले में रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच हो रही है। सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच करके उन्होंने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी नाम और पते के आधार पर सेना की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। ईडी ने इसी प्राथमिकी को ईसीआईआर के रूप में दर्ज किया और जांच शुरू की।

इस बीच जमीन घोटाले मामले में झारखंड के जाने माने कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से ईडी पूछताछ कर रही है। विष्णु अग्रवाल को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले ईडी के अधिकारियों ने उनसे पांच घंटे से अधिक पूछताछ की थी और जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उनको पूछताछ के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें