Sarvesh Mishra :- आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार राज्यसभा सांसद संजय सिंह के कथित करीबी सहयोगी सर्वेश मिश्रा शुक्रवार को कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। मिश्रा सुबह करीब 11.40 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे और यह कहते हुए अंदर चले गए कि सत्य की जीत होगी। उन्हें और सिंह के एक अन्य कथित करीबी सहयोगी विवेक त्यागी को वित्तीय जांच एजेंसी ने तलब किया था। (आईएएनएस)