Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इथियोपिया की राख भारत के आकाश में फैली

Delhi air disaster

नई दिल्ली। इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख सोमवार की रात को भारत के आकाश पर फैल गई। हालांकि मंगलवार की शाम तक भारत का आकाश साफ हो गया और राख चीन की ओर बढ़ गई। गौरतलब है कि इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद रविवार को फटा था। इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड करीब 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गई। यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई।

सोमवार की रात करीब 11 बजे यह राख इथियोपिया से करीब साढ़े चार हजार किलोमीटर दूर भारत के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली व एनसीआर और पंजाब तक फैल गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन में कहा कि राख के बादल शाम साढ़े सात बजे तक भारत से साफ हो जाएंगे और चीन की ओर बढ़ जाएंगे। हालांकि राख के इस गुबार की वजह से एयर इंडिया ने अपनी 11 उड़ानें रद्द कर दी थीं।

इथियोपिया से आई इस राख के गुबार की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि आम लोगों की जिंदगी पर इसका असर काफी कम हुआ। हालांकि यमन और ओमान की सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा था, खासकर जिन्हें सांस की तकलीफ रहती है। बहरहाल, आसमान में फैले राख की वजह से हवाई जहाजों को दिक्कत होने की संभावना थी। बताया जा रहा था कि राख के कण इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इंटरनेशनल एविएशन प्रोटोकॉल के तहत सतर्कता बरती जा रही थी।

Exit mobile version