Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

किसानों की आत्महत्या दोगुनी हुई: पवार

Maharashtra seat sharing

Maharashtra seat sharing

सोलापुर।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आश्वासन पर रविवार को कटाक्ष करते हुए दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में किसानों के आत्महत्या करने के मामले दोगुने हुए हैं। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी कस्बे में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होने दावा किया कि किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त मूल्य नहीं मिल रहा है और वे कर्ज में डूब गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय किसानों के आत्महत्या करने के मामले दोगुने हो गए हैं।’’

राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने कहा कि समय की मांग है कि राज्य में सरकार बदली जाए और ऐसी सरकार स्थापित की जाए जो किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा करे।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों ने किसानों की मुश्किलें कम करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अपनी सत्ता का इस्तेमाल नहीं किया है। आप देखेंगे कि युवा रोजगार की कमी के कारण परेशान हैं। हमें सरकार बदलनी होगी। ’’

पवार ने कहा कि भाजपा अपने नारे ‘400 पार’ के बावजूद लोकसभा चुनाव में 300 सीटें भी नहीं जीत सकी।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश और बिहार की पार्टियों की मदद से वह सरकार बना सकती है। समय की मांग है कि किसानों पर कर्ज का बोझ कम किया जाए, इसलिए कर्ज माफ किया जाना चाहिए।’’

Exit mobile version