nayaindia Shivraj Reviewed Fertilizer Distribution System शिवराज ने उर्वरक वितरण व्यवस्था का समीक्षा किया
Cities

शिवराज ने उर्वरक वितरण व्यवस्था का समीक्षा किया

ByNI Desk,
Share

Shivraj Singh Chauhan :- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में खरीफ उर्वरक व्यवस्था और रबी बोवनी की स्थिति की समीक्षा की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में वर्षा की संभावना है, इसके बाद उर्वरक की मांग बढ़ेगी, अतः सभी केंद्रों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रहे। बैठक में जानकारी दी गई की अब तक रबी फसल की 81 लाख 71 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो गत वर्ष से 5.33 प्रतिशत अधिक है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यूरिया समेत अन्य उर्वरक की संभाग वार उपलब्धता, विक्रय तथा शेष स्टॉक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक है। विपणन संघ के 422 विक्रय केंद्र संचालित हैं, विपणन सहकारी समितियां के 154 विक्रय केंद्रों से नगद उर्वरक विक्रय आरंभ किया गया है। विपणन सहकारी समितियों द्वारा अतिरिक्त 92 विक्रय केंद्र आरंभ किए गए हैं और किसानों को लाइन से बचने के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें