nayaindia Spectacular Performance Of Fighter Planes Thrilled People Of Bhopal लड़ाकू विमानों के शानदार प्रदर्शन ने भोपालवासियों को किया रोमांचित
News

लड़ाकू विमानों के शानदार प्रदर्शन ने भोपालवासियों को किया रोमांचित

ByNI Desk,
Share

Fighter Planes :- वायु सेेना के लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर के आज यहां शानदार प्रदर्शन और करतब ने ऐतिहासिक झील के आसपास एकत्रित हुए हजारों लोगों की भीड़ को दांतों तले अंगुलियां दबाने मजबूर कर दिया। वायु सेना की ओर से यहां आयोजित कार्यक्रम में ऐतिहासिक बड़ी झील को केंद्र में रखकर भोपाल के आसमान में लड़ाकू विमान सुखोई 30, मिराज 2000, जैगुआर और तेजस ने कलाबाजियां दिखायीं। विमानों की तेज गरजती हुयी आवाज से शहर का आसमान गुंजायमान हो उठा। लगभग एक घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में शानदार नजारे पेश किए। इसके अलावा चिनूक और सेना के अन्य हेलीकॉप्टर ने भी झील के आसपास अपना प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

लड़ाकू विमानों ने शहर के आसमान में गोता लगाने के प्रदर्शन के साथ ही अनेक तरह की कलाबाजियां दिखायीं। शहर में लड़ाकू विमानों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी और सबकी निगाहें लगभग एक घंटे तक आसमान में ही टिकी रहीं। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। आज के प्रदर्शन के पहले वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पिछले तीन चार दिनों के दौरान यहां अभ्यास भी किया था। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें