राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

‘प्रगति यात्रा’ के पहले दिन सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Nitish KumarImage Source: ANI

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से की।

यात्रा के क्रम में उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री आज सुबह पटना से सीधे पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा दो प्रखंड के सतपुर सहिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोटवा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

प्रगति यात्रा’ के क्रम में उन्होंने गांव का भ्रमण किया और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करते हुए वृक्षारोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने जीविका की महिलाओं से भी संवाद किया। यात्रा के दौरान उन्होंने 139 करोड़ रुपये की लागत से बनी विद्युत परियोजना (Power Project) का शुभारंभ किया।

इस परियोजना के तहत दोन, दियारा और जंगल क्षेत्रों में नियमित और वोल्टेज युक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बगहा अनुमंडल के विकास के लिए 41 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले घोटवा टोला को पूरी तरह से सजाया गया था।

गांव की महिलाओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। जीविका की महिलाओं द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां मुख्यमंत्री ने हस्तनिर्मित सामानों का अवलोकन किया।

Also Read : मध्य प्रदेश में आई भ्रष्टाचार की बाढ़: कमलनाथ

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती से व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।

बताया गया कि बगहा अनुमंडल के बहुत सारे गांव ऐसे हैं, जहां आज भी सोलर प्लांट से बिजली की आपूर्ति की जाती है। ऐसे में लोगों को विद्युत की समस्या से गुजरना पड़ता है।

इसे देखते हुए 139 करोड़ की लागत से विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, यह विद्युत परियोजना दोन, रामनगर, ठकराहा, पिपरासी और दियारावर्ती इलाकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

इलाके में लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान होगा। परियोजना की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह है। उल्लेखनीय है कि ‘प्रगति यात्रा’ (Pragati Yatra) के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, नीतीश कुमार 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण, 26 दिसंबर को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे।

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *