Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सात हवाईअड्डों पर उड़ानें प्रभावित

Kolkata, Jun 17 (ANI): An Air India flight operating from San Francisco to Mumbai, with a scheduled stop in Kolkata, underwent a mandatory post-landing inspection upon arrival, in Kolkata on Tuesday. During the course of this routine check, a technical issue was suspected. As a precautionary measure, all passengers were safely deplaned. (Public Relations, Kolkata airport/ANI Photo)

नई दिल्ली। अलग अलग कारणों से हवाईअड्डों पर उड़ानों के प्रभावित होने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। बुधवार को देश के सात बड़े महानगरों में हवाईअड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुईं। कहीं तकनीकी कारण से तो कहीं चालक दल की कमी से एक सौ से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। विमानन कंपनी इंडिगो ने बताया कि चालक दल और ऑपरेशन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से इंदौर में 11, हैदराबाद में 13, सूरत में आठ, अहमदाबाद में 25 और बेंगलुरु में 42 उड़ानें रद्द हुईं या देरी से उड़ीं।

राजधानी दिल्ली में भी उड़ानों पर असर हुआ। यहां चेक इन सिस्टम फेल होने के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके बाद उसे मैनुअल कर दिया गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने दुनियाभर में बड़ी सर्विस आउटेज की रिपोर्ट दी है। इससे एयरपोर्ट पर आईटी सेवा पर असर पड़ा है। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने इस खबर को गलत बताया है। एक रिपोर्ट में दो सौ विमानों के प्रभावित होने की खबर है।

बहरहाल, दिल्ली हवाईअड्डे पर बुधवार सुबह से चेक इन सिस्टम में दिक्कत आ रही थी। चार विमानन कंपनियों, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस पर इसका असर पड़ा है। सभी एयरलाइंस ने मैनुअल चेक इन और बोर्डिंग प्रोसेस लागू किया। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुबह 7.40 पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, हमारी ऑन ग्राउंड टीमें सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

उधर हैदराबाद हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी होने से यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा कि तकनीक में समस्या, एयरपोर्ट पर भीड़ और ऑपरेशनल जरूरतों जैसी कई वजह से उनकी कई उड़ानों में देरी हुई है और कुछ रद्द भी हुई हैं। बेंगलुरू में चेक इन सिस्टम में देरी की वजह से चार फ्लाइट लेट हो गईं। ऑपरेशनल वजहों से इंडिगो की कई उड़ानें कैंसिल कर दी गईं। कुल 42 फ्लाइट कैंसिल हुईं हैं।

Exit mobile version