नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथलपुथल और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं के बीच विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार, नौ दिसंबर को ढाका के दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के बोलने वाला रणधीर जायसवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री का नौ दिसंबर को Bangladesh का दौरा करने का कार्यक्रम है और वे Bangladesh के विदेश सचिव से मुलाकात करेंगे। यात्रा के दौरान कई अन्य बैठकें भी होंगी।
विदेश मंत्रालय के बोलने वाला ने कहा कि भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए विदेश सचिव की यात्रा काफी जरूरी साबित होने वाली है। गौरतलब है कि Bangladesh ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर कोलकाता में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच कोलकाता में तैनात अपने कार्यवाहक उप उच्चायुक्त सिकंदर मोहम्मद अशरफुर रहमान को तत्काल ढाका बुलाया है। रहमान बांग्लादेश के राजनीतिक मामलों के मंत्री भी हैं और वे ढाका लौट गए हैं।
Also Read: किसानों ने सरकार को एक दिन की मोहलत दी
कोलकाता में Bangladesh के उप उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया- कोलकाता में हमारे कार्यालय के बाहर जारी विरोध प्रदर्शनों के बाद अशरफुर रहमान को बातचीत के लिए तत्काल बुलाया गया है। इसके अलावा वे अगले सप्ताह दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। बताया गया है कि वे 15 दिसंबर तक तक वापस आ जाएंगे। गौरतलब है कि राजनीतिक दलों और धार्मिक समूहों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों की निंदा करते हुए कोलकाता स्थित उप दूतावास के सामने पिछले सप्ताह कई विरोध प्रदर्शन किए। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भी प्रदर्शन हुए और बांग्लादेश के उप उच्चायोग में कई प्रदर्शनकारी घुस गए थे।