राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

दिल्ली आगरा नेशल हाईवे सड़क हादसे में चार की मौत

Agra Road Accident :- उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित थाना जैंत क्षेत्र के दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे में एक सड़क हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि मथुरा के जैंत गांव के नजदीक चौधरी ढाबा के सामने एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अलीगढ़ के पांच लोग कार में सवार थे। वह शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे।

उनकी कार एक अज्ञात वाहन से जा टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायल है उन्हे अस्पताल भेजा गया है। इसी चपेट में एक ट्रक ड्राइवर भी आ गया जो कि ढाबा से खाना खा के जा रहा था। उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे में कुल चार की मौत हुई है। ट्रक ड्राइवर बिहार का रहने वाला हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे। जैंत क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के सामने सड़क पार कर खाना खाने जा रहे ट्रक चालक को टक्कर मार दी।

इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद जिस ट्रक में कार घुसी थी उसका चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में से तीन मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल है अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक 30 मीटर दूर जा कर उछल गया। जिसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के थे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें